
छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले के भानुप्रतापपुर में रतनजोत पौधे के बीज खाने से 7 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद बच्चों को भानबेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें भानुप्रतापपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला हरीहरपुर का है।मिली जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे और उन्होंने रतनजोत का बीज खा लिया। इसके बाद बच्चों को उल्टियां होने लगी। जैसे ही पालकों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने देरी ना करते हुए सभी बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। सभी बच्चों की उम्र 11 साल से कम बताई जा रही है। सभी का इलाज भानूप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।रतनजोत के बीज खाने से भानुप्रतापपुर विकास्खंड के ग्राम डोंगरकट्टा के आवास पारा वार्ड क्रमांक 6-7 बच्चों को बिगड़ा स्वास्थ्य बिगड़ गया। बच्चों के नाम है- 11 साल टिकलेश्वर, 8 साल चितरक्षी, 6 साल सोनाक्षी, 8 साल खामेस्वर, 6 साल कानेस्वरी, 4 साल रानी, 3 साल रियांशु जिसमें से सबसे कम उम्र 3 साल और सबसे ज्यादा 11 की है।