
वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की 450 कॉलोनियों को नियमित कर दिया और कहा कि 18 56 कालोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया जारी है। इस पर आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चुनावी जुमले देना बंद कर दें। मुख्यमंत्री कॉलोनियों को नियमित करने की बात कर रहे हैं। लेकिन जिन कॉलोनियों को पहले नियमित किया उनका क्या हुआ। बहादुरगढ़, गुड़गांव समेत कई शहरों में जिन कॉलोनी को नियमित किया गया था। क्या वहां पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो गई है, क्या वहां पर सीवर लाइन डाली गई है, क्या वहां पर सड़कें बन गई हैं।
अनुराग ढांडा ने कहा कि अगर सीखना है तो दिल्ली सरकार से सीखिए दिल्ली सरकार ने अनधिकृत कॉलोनीयों को नियमित किया और वहां पर लोगों को सभी सुविधाएं दी।
हरियाणा सरकार अपने ही लोगों से पहले अवैध कॉलोनियां बनवाती है और फिर अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उन्हें नियमित करती है। जिसमें लाखों करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया जाता है। बाद में इन कॉलोनियों का क्या होता है यह वहां के लोग जानते हैं क्योंकि वहां पर बाद में सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं दी जाती।