
सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने रानियां थाना की करीवाला पुलिस चौकी के एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल को दुर्व्यवहार करने के मामले में तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करके लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत मिली थी, जिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है तथा उनकी विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि करीवाला पुलिस चौकी में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह तथा हेड कॉन्स्टेबल इकबाल सिंह के खिलाफ दुर्व्यवहार करने की शिकायत मिली थी, जिसकी वजह से दोनों को सस्पेंड किया गया है। एसपी ने कहा कि आमजन के साथ दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुरू से ही सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए गए हैं कि फरियाद लेकर आने वाले लोगों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उन्हे शीघ्र न्याय दिलवाए।उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर जहां उनकी फरियाद को गंभीरता से सुने वहीं टेलीफोन के माध्यम से भी आने वाली प्रत्येक काल को भी प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास करें। काम में लापरवाही तथा आमजन के साथ दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।