
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू पुस्तकालय में मंगलवार को असिस्टिव टेक्नोलॉजी लैब फॉर विजुअल इंपेयर्ड स्टूडेंट्स का उद्घाटन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा द्वारा किया गया। इस मौके पर बोलते हुए कुलपति ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दृष्टि बाधित विद्यार्थी अब आम विद्यार्थियों की तरह पुस्तकों का प्रयोग कर सकते हैं। यह सेवा दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी तथा इस सेवा के माध्यम से दृष्टिहीन विद्यार्थी सभी प्रकार की पाठ्य साम्रगी जैसे पुस्तक, मैगजीन, अखबार को बिना किसी बाधा के पढ़ व सुन सकते हैं। उन्होंने कहा कि दृष्टिहीन विद्यार्थी कंप्यूटर द्वारा पाठ्य सामग्री पढ़ व सुन सकते हैं तथा यह बोली जाने वाली भाषा को उन उपयोगकर्ताओं के लिए ब्रेली भाषा में बदल देती है ताकि विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार पढ़ सकते हैं।विज्ञापन इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरू पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. चेतन शर्मा ने असिस्टिव टेक्नोलॉजी लैब फॉर विजुअल इंपेयर्ड पर अपने विचार रखे तथा इसके विभिन्न आयामों तथा इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस लैब में विभिन्न उपकरणों जैसे कि स्मार्ट रीडर एचडी, ब्रेल प्रिंटर/एम्बोसर, ब्रेल डिस्प्ले एवं बोलने वाला सॉफ्टवेयर स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए यहां स्थापित तकनीक केे साथ-साथ ब्रेल पुस्तकों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर डॉ. ललित कुमार गौड़, डॉ. रामनिवास, डॉ. वनिता ढींगरा, डॉ. आनंद एवं अन्य सभी पुस्तकालय कर्मचारी उपस्थित थे।