बाबर आजम ने की विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, रोहित शर्मा रह गए काफी पीछे

Baba Ajam and Virat Kohli

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार रात इंग्लैंड के खिलाफ 27वां T20I अर्धशतक जड़ते हुए 87 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 3000 रनों का आंकड़ा छुआ और भारतीय रन मशीन विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। बाबर आजम के नाम इस पारी के बाद T20I क्रिकेट में 3035 रन हो गए हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 3000 रन छूने वाले विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं।

किंग कोहली ने T20I क्रिकेट में 3000 रनों का आंकड़ा 81 पारियों में छूआ था, वहीं बाबर आजम को भी इस मुकाम तक पहुंचने में इतनी ही पारी लगी। बाबर के T20I करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने 86 मैचों में 43.99 की औसत और 130.09 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 2 शतक भी शामिल है। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा, विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल के बाद चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।

T20I क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-

विराट कोहली- 81

बाबर आजम- 81

मार्टिन गप्टिल- 101

रोहित शर्मा- 108

पॉल स्टर्लिंग- 113

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने 140 मैचों में 141.04 के स्ट्राइक रेट के साथ 3694 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 28 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं। वहीं नंबर दो पर विराजमान विराट कोहली के नाम 108 मैचों में 3663 रन दर्ज है। कोहली का T20I क्रिकेट में औसत 50.17 का रहा है। वह इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 33 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

T20I क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-

रोहित शर्मा- 3694

विराट कोहली- 3663

मार्टिन गप्टिल- 3497

बाबर आजम- 3035

पॉल स्टर्लिंग- 3011

Leave a Reply

Your email address will not be published.