
महंगा बता दें कि आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50 फीसद बढ़ोतरी की है। यह लगातार चौथी बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट को बढ़ाया है। आरबीआई के इस कदम से बैंकों के लिए कर्ज महंगा करने की राह आसान हो जाती है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने बाहरी बेंचमार्क कर्ज दर (EBLR) और रेपो से जुड़ी कर्ज दर (RLLR) में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। बैंक की अब नई EBLR दर 8.55% और RLLR दर 8.15% हो गई है। ये नई दरें 1 अक्टूबर 2022 से प्रभावी है।ईएमआई बढ़ेगी: नई बढ़ोतरी के बाद नए ग्राहकों को होम लोन के लिए ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा तो वहीं पुराने ग्राहकों की भी ईएमआई बढ़ जाएगी। अगर किसी ग्राहक ने 20 साल की अवधि के लिए 35 लाख रुपये का होम लोन लिया है। अगर ग्राहक के होम लोन पर पुरानी ब्याज दर 8.05 प्रतिशत थी, तो अब यह वृद्धि के बाद 8.55 प्रतिशत वसूल की जाएगी। यह लोन 20 साल की अवधि के लिए लिया गया है तो प्रति माह ईएमआई में 1,101 रुपये का इजाफा हो सकता है। प्रिंसिपल अमाउंट- 35 लाख रुपयेहोम लोन की अवधि- 20 सालपुरानी ब्याज दर- 8.05%पुरानी ईएमआई- 29,384 रुपयेनई ब्याज दर- 8.55%नई ईएमआई- 30,485 रुपयेप्रति माह बढ़ोतरी- 1,101 रुपयेहालांकि, ईएमआई में बढ़ोतरी काफी हद तक आपके बचे हुए प्रिंसिपल अमाउंट, ऋण की अवधि पर भी निर्भर है। आपको बता दें कि आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50 फीसद बढ़ोतरी की है। यह लगातार चौथी बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट को बढ़ाया है।