
दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार सुबह राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने देश के महापुरुषों और राजनेताओं की समाधि स्थल का दौरा किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। सबसे पहले राहुल अपने पिता राजीव गांधी की समाधि स्थल वीरभूमि पहुंचे। जहां उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शक्ति स्थल जाकर दादी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बापू की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और उन्हें याद किया।कांग्रेस नेता राहुल गांधी शांति वन भी पहुंचे, जहां उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी, इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश से शुरू होगी। तीन जिलों को कवर करेगी। 4 जनवरी को बागपत, 5 जनवरी को शामली और 6 जनवरी को कैराना होते हुए हरियाणा के सोनीपत जाएगी। फिर पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो जाएगी।