Bharat Jodo Yatra: मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की दाढ़ी पर फेरा हाथ, जानिए वजह

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज आखिरी दिन है। कल से यह यात्रा हरियाणा में एंट्री करने वाली है। आज भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के अलवर जिले में चल रही है। इस यात्रा के दौरान कुछ ऐसा वाकया हुआ, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। 19 दिसंबर को जब यह यात्रा मालाखेड़ा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच पर राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठे हुए थे। तभी राहुल ने अपनी दाढ़ी पर हाथ फेरा तो पास बैठे मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मुस्कुराते हुए राहुल की दाढ़ी पर हाथ फेर दिया। इसके बाद दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई। यह तस्वीर मल्लिाकर्जुन खड़गे और गांधी परिवार के बीच की नजदीकियां दर्शाती हैं।भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा हमारे लिए वरदान साबित हुई है। इस यात्रा से हमें सीख मिली है कि अगले बजट में सामाजिक सुरक्षा पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि छात्रों की शिक्षा पर भी खास ध्यान देने की जरूरत है। सभी बच्चों को इंग्लिश की शिक्षा मिल सके, इसके लिए इंगलिश स्कूलों का जाल बिछा देंगे।इस क्रम में सीएम गहलोत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि बीजेपी को शर्म आनी चाहिए। बीजेपी वाले बोल रहे हैं कि हमने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया है, जबकि हमने किसानों का 14 लाख तक का कर्जा माफ किया है।राहुल गांधी ने कांग्रेस के सभी मंत्रियों को महीने में एक दिन पैदल चलने का सुझाव दिया था ताकि कांग्रेस लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा जुड़ सके। इस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर मंत्रियों को टिकट और पद चाहिए तो पैदल चलना ही होगा। कांग्रेस ने इस नियम को अगले महीने से ही लागू करने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.