
बिहार के मोतिहारी में शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ईंट-भट्ठे की चिमनी में ब्लास्ट होने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग मलबे के नीचे दब गए। मृतकों में चिमनी का मालिक भी शामिल है। बताया जा रहा है कि मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी तक 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू टीमें मौके पर तैनात हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोतिहारी रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव में ईंट भट्टा है। इस दौरान शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक ईंट भट्ठे की चिमनी का ऊपरी हिस्सा फट गया। यह मलबा सीधे नीचे मौजूद लोगों पर आ गिरा। तेज धमाके की आवाज सुनकर अफरातफरी मच गई। मलबे में दबने वाले लोगों की संख्या 25 बताई गई है। आसपास के लोगों ने जब मलबा हटाकर लोगों को बचाने का प्रयास किया। अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीन अभी भी लापता हैं और उन्हें तलाशने के लिए मलबा हटाने का काम जारी है। ग्रामीणों ने बताया है कि यह चिमनी काफी पुरानी थी। आज शाम को भोज का आयोजन होना था। इसके लिए चिमनी में पहली बार आग लगाई गई। चिमनी के ऊपर से जैसे ही धुआं निकला, विस्फोट हो गया। मौके पर रेस्क्यू टीमें मलबा हटाने के कार्य में जुटी हैं।