भाजपा के घोषणा पत्र में स्कूटी, साइकिल, 33% नौकरियों में आरक्षण, मुफ्त गैस सिलिंडर का वादा

JP NADDA, CM JAIRAM THAKUR, ANURAG THAKUR

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में ‘संकल्प पत्र -2022’ जारी किया। इसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों-बागवानों समेत तमाम वर्गों पर दांव खेला है। छात्राओं को साइकिल व स्कूटी, महिलाओं को नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण और तीन गैस सिलिंडर मुफ्त देने की घोषणा की है। आठ लाख नौकरियां देने, रोजगार सृजन को 900 करोड़ रुपये से हिम स्टार्ट अप योजना शुरू करने, फसलों की पैकेजिंग का जीएसटी वहन करने, छोटे किसानों को 3,000 रुपये अन्नदाता निधि से देने जैसे संकल्प लिए हैं।

समान नागरिक संहिता लागू करने, पांच मेडिकल कॉलेज खोलने और हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के भी वादे किए हैं। भाजपा ने 11 शीर्ष और 11 स्त्री शक्ति संकल्प लिए हैं। कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने और अपना राज्य वेतन आयोग बनाने का वादा किया है। स्मार्ट शिक्षा कार्ड के तहत विद्यार्थी निशुल्क यात्रा करेंगे। संकल्प पत्र जारी करते वक्त सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। 

11 शीर्ष संकल्प 

1. हिमाचल में समान नागरिक संहिता लागू होगी। 

2. मुख्यमंत्री अन्नदाता सम्मान निधि में छोटे किसानों को 3000 रुपये सालाना देंगे। 

3. आठ लाख रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। 

4. हर गांव प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जोड़ा जाएगा। 

5. शक्ति कार्यक्रम में 12,000 करोड़ रुपये से प्रमुख मंदिरों के आसपास परिवहन और भौतिक बुनियादी ढांचा विकसित होगा। मंदिरों को प्रमुख शहरों से हिम तीर्थ सर्किट के माध्यम से विशेष बसों से जोड़ा जाएगा।  

Sponsored Links

तेजी से वजन कम करना चाहते हैं, तस्वीर पर क्लिक करें!

नेचुरल वे में फैट को कम करने में सहयता करे

Slimo Advance Weight Loss

6. सेब पैकेजिंग सामग्री पर जीएसटी भुगतान को 12 प्रतिशत तक सीमित करेंगे। अतिरिक्त जीएसटी सरकार वहन करेगी। 

7. पांच नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल क्लीनिक वैन की संख्या दोगुना होगी। 

8. रोजगार सृजन के लिए 900 करोड़ रुपये के कोष के साथ हिम स्टार्ट अप योजना शुरू होगी। 

9. शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाई जाएगी।

10. कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करेंगे। 

11. वक्फ संपत्तियों का सर्वे कर इनके अवैध उपयोगी की जांच के लिए न्यायिक आयोग बनेगा।

स्त्री शक्ति के लिए 11 संकल्प 

1. बीपीएल परिवारों की लड़कियों के लिए विवाह में शगुन योजना राशि  31,000 से बढ़ाकर 51,000 करेंगे। 

2. छठी से बारहवीं कक्षा तक की स्कूली छात्राओं को साइकिल और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों को स्कूटी देंगे। 

3. 500 करोड़ रुपये का एक कोष स्थापित करेंगे। इससे महिला उद्यमियों को होम स्टे स्थापित करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण देंगे। महिला स्वयं सहायता समूहों को देने वाले ऋण की ब्याज दर घटाकर दो प्रतिशत करेंगे। 

4. गर्भवती महिलाओं को 25 हजार रुपये देंगे। 

5. देवी अन्नपूर्णा योजना से राज्य में गरीब परिवारों की महिलाओं को तीन मुफ्त रसोई गैस सिलिंडर देंगे। 

6. अटल पेंशन योजना में गरीब परिवारों की 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं शामिल होंगी। 

7. सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा में शीर्ष 5,000 रैंक हासिल करने वाली छात्राओं को स्नातक तक की पढ़ाई के दौरान 2,500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *