ब्लॉक अध्यक्षों ने की प्रभारी सैलजा से मंत्रियों और विधायकों की शिकायत, संगठन के बीच तालमेल की कमी

रायपुर। ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में कार्यकर्ताओं ने मंत्री और विधायकों की कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा से शिकायत की है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी व्यक्त की। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रभारी से यह भी कहा कि सत्ता और संगठन के बीच तालमेल में कमी की बात भी सामने आई है। प्रदेश प्रभारी सैजला ने इन शिकायतों को नोट किया और आश्वस्त किया इन्हें दूर किया जाएगा।प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, आप लोगों खुलकर अपनी बात रखी। आप सभी हमारे जमीनी साथी हैं। आपने जो भी कहा, प्रदेश प्रभारी ने सुना, हम सबने आपकी शिकायतें नोट की है। सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बेहतर हो इसके लिए मिलकर काम करेंगे। इन बातों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अवगत कराएंगे। मिशन-2023 की लड़ाई सभी को मिलकर लड़ना है। 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ों महाअभियान में जुटना है। हर किसी की अपेक्षाएं होती हैं। अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे। शिकायत करने वालों को आश्वत किया गया कि आपकी बात विधायक भी सुनेंगे, मंत्री भी सुनेंगे। आपकी जो भी शिकायत है, सब दूर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.