मुख्यमंत्री मनोहर लाल हैं यशस्वी और उर्जावान- उपराष्ट्रपति 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं भारत के किसान की जितनी सेवा कर पाऊं, उतनी कम है। आज मेरे जीवन का निर्णायक व महत्वपूर्ण दिन है। सापला के इस दीनबंधु सर छोटू राम स्मारक स्थल से एक संदेश लेकर जा रहा हूं और अपने पूरे जीवन चौधरी छोटूराम की रीति, नीति और तौर-तरीकों का सिपहसालार रहूंगा।

वीओ: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ मंगलवार को जिला के सांपला में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद बिजेंद्र सिंह व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ सहित अन्य अतिथि भी उपस्थित रहे। आपको बता दें कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इस महोत्सव के तहत हरियाणा सरकार की ओर से देश के उपराष्ट्रपति के रोहतक आगमन पर सांपला के दीनबंधु चौ. छोटूराम स्मारक स्थल पर एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विभाग द्वारा चौ. छोटूराम के जीवन, आजादी के अमृत महोत्सव और हरियाणा सरकार के 8 साल की थीम को लेकर प्रदर्शनी तैयार की गई। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज इस स्थान पर आकर उन्हें जितनी खुशी और ऊर्जा मिली है, उसको वे शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर आना मेरे जीवन का एक निर्णायक व महत्वपूर्ण दिन है। आज मैं यहां से एक संदेश लेकर जा रहा हूं और उस संदेश के साथ जीवन भर चौधरी छोटूराम की रीति, नीति व तौर-तरीकों का सिपेहसालार के तौर पर अनुसरण करूंगा। अपने जीवन में भारत के किसान की जितनी सेवा कर पाऊं, उतनी कम है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के बाद देशभर के किसान आशीर्वाद देने आए। उसी दौरान सांसद विजेंद्र सिंह ने मुझे चौधरी छोटूराम की पांच पुस्तकें भेंट की, जो आज मेरे पुस्तकालय की सबसे अहम किताबें हैं। इन पुस्तकों से मुझे जीवन भर ऊर्जा और दिशा मिलती रहेगी। अगर बदलाव लाना है तो चौधरी छोटूराम की बातों पर अमल करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.