
भोपाल के बहु कला केंद्र भारत भवन में पांचवा भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में बड़ी संख्या में जाने-माने विचारक, लेखक, पूर्व नौकरशाह, पर्यावरणविद और अन्य हस्तियां शामिल होंगी। जिसमें अर्थव्यवस्था, चीन और पाकिस्तान के साथ राजनयिक सम्बन्ध, विज्ञान, रामायण, महाभारत, उपनिषद व पुराण, देवदासी परंपरा, वास्तुकला सहित भारतीय सिनेमा, एल जी बी टी क्यू, रक्षा रणनीति, पर्यावरण और वन्य जीवन तक विभिन्न विषयों पर बौद्धिक विचार विमर्श भी होगा। यह जानकारी गुरुवार को पत्रकार वार्ता में पूर्व आईएएस अधिकारी एवं बीएलएफ का आयोजन करने वाली संस्था सोसाइटी फॉर कल्चर एंड एनवायरनमेंट के अध्यक्ष, राघव चंद्रा ने दी।उन्होंने बताया कि पांचवा भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल (बीएलएफ) जनवरी 13 से 15 तक बहु कला केंद्र भारत भवन में आयोजित किया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में बड़ी संख्या में जाने-माने विचारक, लेखक, पूर्व नौकरशाह, पर्यावरणविद और अन्य हस्तियां शामिल होंगी। इस दौरान विभिन्न विषयों पर 60 से अधिक परिचचार्ओं के साथ साथ पुस्तक विमोचन, प्रश्नोत्तरी, गीत संगीत, पुस्तक प्रदर्शनी व पुरुस्कार वितरण जैसी विभिन्न साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।इस वर्ष के प्रमुख आकर्षण होंगेभूपेंद्र यादव, केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री (बीजेपी पर एक पुस्तक के लेखक), कबीर बेदी, टाटा संस के निदेशक आर गोपालकृष्ण, पूर्व राजनयिक टीसीए राघवन, शरत सभरवाल, लेखक और पत्रकार स्वपन दासगुप्ता, नीति आयोग के पूर्व प्रमुख मोंटेक सिंह अहलुवालिया और उनके बाद बने अध्यक्ष राजीव कुमार, इकोनॉमिक्स टाइम्स के एडिटर टी के अरुण, समाजशास्त्री स्वपन दासगुप्ता, पूर्व सीएजी और क्रिकेट प्रशासक विनोद राय, ज्ञानपीठ अवार्डी दामोदर मौजो, पंजाब के पूर्व सीएस रमेश इंदर सिंह, चीता पर अनुसंधाप करने वाले दिव्य भानु सिंह चावड़ा सहित बड़ी संख्या में विचारकों और लेखकों को आमंत्रित किया है।