स्पेशल गिरदावरी करवा दिया जाए मुआवजा : बलराज कुंडू  

Balraj Kundu

चंडीगढ़। महम विधायक बलराज कुंडू ने बेमौसम बरसात से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग करते हुए कहा है कि सरकार तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दे।
बलराज कुंडू ने कहा कि कई दिन से लगातार बरसात हो रही है जिससे प्रदेश भर में किसानों की धान की तैयार फसल बर्बाद होने से उनको भारी नुकसान हुआ है। सिर्फ धान ही नहीं बल्कि अन्य फसलें भी पानी में डूब गई हैं इसलिए सरकार को किसानों की मदद के लिए तुरन्त आगे आना चाहिए और फौरन स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को प्रति एकड़ कम से कम 50 हजार रुपये मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान इससे पहले ही कई सीजन से मौसम की मार झेल रहे हैं और उनको बड़े स्तर पर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। बीमा कम्पनियां किसानों की मददगार साबित होने की बजाय खुद की जेबें भरने में लगी हैं। अधिक प्रीमियम का भुगतान करने के बावजूद किसानों को फसलें खराब होने पर बीमा कंपनियों का कोई सहारा नहीं मिलता। हालात यह है कि पिछले वक्त हुई ओलावृष्टि एवं जलभराव के चलते हुए नुकसान का मुआवजा भी अभी तक नहीं मिल पाया है।
बलराज कुंडू ने कहा कि किसानों द्वारा बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार ने अब तक मंडियों में धान की खरीद शुरू नहीं की है जबकि कई दिन पहले से मंडियों में धान पहुंचने लगा था। खरीद ना होने से बारिश में भीगकर मंडियों में पड़ा धान खराब होने लगा है। सरकार द्वारा ना तो बाजरा की एमएसपी दी जा रही और ना ही भावांतर भरपाई योजना के माध्यम से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जा रही है। दूसरी ओर, प्रदेश भर में आढ़तियों की हड़ताल चल रही है लेकिन सरकार बातचीत करके उसका कोई हल निकालने के लिए गंभीर नजर नहीं आती जिसका सीधा खामियाजा 

Leave a Reply

Your email address will not be published.