Delhi MCD News: आप के उम्मीदवारों ने Mayor और Deputy Mayor पद के लिए किया नामांकन, ये पार्टी नेता रहे मौजूद

MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) के महापौर और उप महापौर के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) और आले मोहम्मद इकबाल (Aale Mohammad Iqbal) ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान आप नेता सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और आदिल खान अपने उम्मीदवारों के साथ मौजूद रहे।बता दें कि आम आदमी पार्टी ने (AAP) ने बीते शुक्रवार को महापौर और उप महापौर समेत एमसीडी के विभिन्न पदों के लिए अपने उम्मीदवारों के रूप में छह नामों का एलान किया था। जिसमें शैली ओबरॉय और आले मोहम्मद इकबाल के अलावा रमिंदर कौर, सारिका चौधरी, मोहिनी जीनवाल और मोहम्मद आमिल मलिक का नाम शामिल था।गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली नगर निगम में (MCD) की 250 में से 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी। आप ने अपनी इस बड़ी जीत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 15 साल के शासन पर विराम लगाया था।महापौर और उप महापौर के नामांकन के बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेयर चुनाव के लिए शैली ओबरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल ने आज अपना नामांकन किया है। इसके साथ ही स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के लिए आप के 4 पार्षदों ने भी अपना नामांकन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.