महेंद्रगढ़ वाया भोजावास-कुंड रोडवेज बस चलाने की मांग, 50 गांव के यात्रियों में जगी आस

महेंद्रगढ़। विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने महेंद्रगढ़ से वाया भोजावास-कुंड बस सेवा को दोबारा से शुरू करने की मांग को लेकर परिवहन विभाग को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि बस सेवा बंद होने से चार विधानसभा क्षेत्र के करीब 50 गांव के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। ग्रामीणोें के मुताबिक यात्रियों की मांग के बावजूद भी रोडवेज विभाग के अधिकारी हठधर्मिता नहीं छोड़ रहे हैं।बता दें कि महेंद्रगढ़ वाया भोजावास-कुंड के लिए रेवाड़ी व नारनौल डिपो की ओर से तीन-तीन बसों का संचालन किया जा रहा है। हालांकि मार्ग पर कई गांव होने की वजह से ये बसें भी यात्रियों की संख्या को देखते हुए कम पड़ रही हैं। करीब दो माह पहले रेवाड़ी डिपो ने इस मार्ग पर नई बस सेवा का संचालन शुरू किया था। यह बस रेवाड़ी से 9:30 बजे शुरू होकर महेंद्रगढ़ से वापिस रेवाड़ी के लिए इस मार्ग से होते हुए 11:30 बजे जाती थी। यह बस सेवा सप्ताह में दो या तीन दिन ही आती थी। सवारियां को बस की समय सारिणी का पता नहीं चल पाया तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इस बस सेवा को घाटे में दिखाकर बंद कर दिया।उनका कहना है कि इस बस का संचालन चार विधानसभा क्षेत्र के करीब 50 गांवों के ग्रामीणों को फायदा मिलेगा। यह बस सेवा शुरू होने के बाद महेंद्रगढ़ विधानसभा के गांव डुलाना, मेघनवास, खेड़ा, बवानियां, अटेली विधानसभा के सुंदरह, भोजावास, गोमला, गोमली, कोसली विधानसभा के जेवराता की ढ़ाणी व उंचा, नीचा व बावल विधानसभा के नांगल मोहनपुर, बासदूदा व कुंड मनेठी सहित इन गांवों के साथ लगते गांवों के लोगों को फायदा होगा। समाजसेवी रामनिवास पाटोदा ने कहा कि रोडवेज बस का संचालन कराने की मांग को लेकर कई रेवाड़ी रोडवेज विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस बस रोडवेज विभाग को आमदनी नहीं हो रही हैं। उनका कहना है कि रोडवेज विभाग को समय में बदलाव करने बस का संचालन शुरू करना चाहिए, जिसके बाद रोडवेज विभाग व यात्रियों दोनों को फायदा मिलेगा। इस अवसर पर अजीत सिंह, अशोक कुमार, अजय कुमार, कृष्ण कुमार, सतबीर सिंह, रामकंवार सिंह व हरिसिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.