डॉ. रमन बोले- पहले छत्तीसगढ़ की पहचान विकास से थी, अब ED और CD से, अफसर-सचिव जेल और बेल पर…जिम्मेदारी CM की है… इस्तीफा दें

स्वप्निल गौरखेड़े- रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि पहले छत्तीसगढ़ विकसित राज्य लिए जाना जाता था अब छत्तीसगढ़ की पहचान ED और CD की बन गई है। सीएम सचिवालय के अधिकारी जेल में है या बेल में हम ये कैसे नहीं माने की सीएम भी लिप्त है। नैतिकता के नाते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस्तीफा देना चाहिए।डा. रमन ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के युवकों को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर छला गया। गरीबों के आवास का हक छीना गया, बजट के अभाव में सिंचाई परियोजनाएं अधर में है। प्रदेश में निर्माण और विकास कार्य ठप पड़े हैं। चार साल में 55 हजार करोड़ का कर्ज सरकार ने लिया है, अनुमान लगाया जा सकता है कि इससे प्रदेश के प्रति व्यक्ति पर 30 हजार का कर्ज है।डॉ. रमन सिंह ने कहा-कांग्रेस सरकार अपने चार साल पूर्ण होने पर गौरव दिवस मना रही है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि गौरव दिवस मनाने की भूमिका क्या है। चार साल छत्तीसगढ़ के लूट, हत्या, चोरी, भ्रष्टाचार और घटनाओं से भरा हुआ है। देशभर में जितनी बदनामी सरकार की हुई है, छत्तीसगढ़ का सर झुक गया है।छत्तीसगढ़ में बढ़े दुष्कर्म के मामलेबीजेपी के शासनकाल में सर गर्व से ऊंचा हो जाते था। बीजेपी के 15 साल का कार्यकाल स्वर्णिम और शांतिपूर्ण रहा। कांग्रेस सरकार जो चार साल पूर्ण होने पर गौरव दिवस मना रही है, वह गौरव का विषय नहीं है, गर्त में ले जाने का विषय है। तबादले के लिए कलेक्टर और अधिकारियों का रेट तय किया जाता है। दुनिया में कहीं भी ऐसी सरकार नहीं देखी। पूरे देशभर में दुष्कर्म के मामले पर छत्तीसगढ़ सरकार छठवें नंबर पर है।डकैती में पांचवे नंबर पर है। हत्या के मामले पर तीसरे स्थान पर है। पिछले 4 साल में 19 हजार से अधिक लोगों ने आत्महत्या की है। इसमें बड़ी संख्या में किसान है । सरकार ने 36 में से 35 वादे पूरे कर लिए हैं, तो आखिर लोग क्यों आंदोलन कर रहे सरकार ये बताए।आज शराब दुकानें प्रदेश में हुईं डबलडॉ. रमन सिंह ने कहा-सरकार शराबबंदी की बात करती है, लेकिन आज शराब दुकानें प्रदेश में डबल हो गई। सरकार शराब की होम डिलेवरी कर रही है। उन्होंने कहा-कोरोना काल में पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब छत्तीसगढ़ में बिकी। चार साल पूरे होने पर इसका गौरव कांग्रेस सरकार मना रही है।राजभवन किसी भी तरह से निर्णय लेने में सक्षमवहीं राजभवन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा- राजभवन किसी भी तरह से निर्णय लेने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि, राजभवन किसी दल का नहीं होता। उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होने सीएम के बाहर कुछ और भीतर कुछ और बोलने के आरोप पर कहा कि, हम विधानसभा के भीतर और बाहर एक ही बात बोलते हैं, कोई किसी को गुमराह नहीं कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *