Eknath Shinde: एकनाथ शिंदे के मंच पर बाल ठाकरे का कुनबा, जयदेव ठाकरे बोले सीएम मेरे फेवरेट

एकनाथ शिंदे को बीकेसी में शुभकामना देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को मैं काफी पसंद करता हूं और वह मेरे पसंदीदा सीएम हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को ऐसे ही सीएम की जरूरत है। यहां बैठे तमाम लोगों से मेरी अपील है कि वह एकनाथ शिंदे को कभी अकेला न छोड़ें। एकनाथ शिंदे के मंच पर जयदेव ठाकरे, उनकी पूर्व पत्नी स्मिता ठाकरे दिवंगत बिंदु माधव ठाकरे के बेटे निहार ठाकरे मौजूद थे।किसान की तरह मेहनती हैं सीएमएकनाथ शिंदे की शान में कसीदे पढ़ते हुए जयदेव ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री किसी किसान की तरह मेहनती हैं। मैं तो यह कहता हूं कि सब कुछ बर्खास्त करके महाराष्ट्र में शिंदे राज आने दीजिए। दोबारा चुनाव कराएं और एकनाथ शिंदे को दोबारा चुनकर मुख्यमंत्री बनाइए। जयदेव ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं। जिन से मैं उनका मुरीद हो गया हूं। इसीलिए मैं कहता हूं कि महाराष्ट्र को ऐसे ही मुख्यमंत्री की जरूरत है।’ठाकरे कोई गुट नहीं हो सकते’एकनाथ शिंदे का गुट ज्वाइन करने के मुद्दे पर भी जयदेव ठाकरे ने खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि मुझे बीते पांच-छह दिनों से फोन आ रहे हैं और यह पूछा जा रहा है कि क्या आपने एकनाथ शिंदे का गुट ज्वाइन कर लिया है। लेकिन लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि ठाकरे कोई गुट नहीं हो सकते।शिंदे के मंच पर उद्धव की खिल्ली उड़ाई गईएकनाथ शिंदे के मंच पर मौजूद उनके समर्थकों ने अपने भाषण में उद्धव ठाकरे और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा। कभी ठाकरे परिवार के करीबी रहे सांसद राहुल शेवाले ने ठाकरे परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि जब उद्धव ठाकरे अस्पताल में थे तब हमने पार्टी में फूट डाली। यह आरोप आदित्य ठाकरे ने लगाया था। मैं यहां मौजूद तमाम जनता को यह बताना चाहता हूं कि यही युवराज आदित्य ठाकरे स्विट्जरलैंड गए थे। वो भी तब जब उनके पिता उद्धव ठाकरे अस्पताल में भर्ती थे। आदित्य ठाकरे और पार्टी के एक सांसद ने उस दौरान स्वीटजरलैंड का दौरा किया था। उन्होंने खुद मौज में मौज मस्ती की लेकिन जब आज पार्टी में फूट पड़ चुकी है तो हम पर आरोप लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *