France vs Tunisia Highlights: VAR ने कर दिया खेल, फीफा वर्ल्ड कप में उलटफेर का शिकार हुआ डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस

अल रेयान (कतर): फीफा विश्व कप 2022 में बड़ा उलटफेर हो गया। डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को एजुकेशन सिटी स्टेडियम में ग्रुप डी मुकाबले में ट्यूनीशिया से 1-0 से हार मिली। इस हार के साथ ही फ्रांस की छह मैचों की जीत का सिलसिला बुधवार को समाप्त हो गया। ट्यूनीशिया को 1971 के बाद फ्रांस पर जीत मिली है। फ्रांस को फीफा वर्ल्ड कप के पिछले 9 मैचों में हार नहीं मिली थी। उसके इस अभियान पर भी ब्रेक लग गया है। वहीं फ्रांस ने पहले ही नॉकआउट में जगह पक्की कर ली थी।फ्रांस में जन्मे खिलाड़ी ने किया गोलमैच का एकमात्र गोल फ्रांस में जन्मे वाहबी खजरी ने किया। उन्होंने 58वें मिनट में डिफेंडरों को छकाते हुए बॉल को गोल पोस्ट के अंदर डाल दिया। टीम छठी बार फुटबॉल वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है और यह उनकी तीसरी जीत है। हालांकि इस जीत के बाद भी ट्यूनीशिया की टीम फीफा 2022 से बाहर हो गई। क्योंकि ग्रुप के एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को हराकर नॉकआउट में जगह बना ली।फ्रांस के लिए इंजरी टाइम के आठवें मिनट में एंटोनी ग्रिजमैन ने गोल दाग दिया था लेकिन वह ऑफ साइड हो गए जिससे गोल को नकार दिया गया। रेफरी में VAR में गोल को चेक किया और उसे ऑफ साइड करार दे दिया। जिसकी वजह से फ्रांस को हार मिली।ऑस्ट्रेलिया को मिली जीतदूसरी तरफ अल वाकराह के अल जेनोब स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू लेकी के 60वें मिनट में दागे गोल से दुनिया की 10वें नंबर की टीम डेनमार्क को ग्रुप चरण से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकी का गोल ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क मुकाबले का आकर्षण रहा। लेकी को मैदान के लगभग बीच में पास मिला और वह अकेले ही डेनमार्क की रक्षापंक्ति को भेदते हुए आगे बढ़ते रहे।उन्होंने विरोधी टीम के गोलमुख के समीप पहुंचकर बाएं पैर से शॉट लगाया और डेनमार्क के गोलकीपर कास्पर श्माइकल बाईं ओर कूदने के बावजूद गेंद को गोल में जाने से नहीं रोक पाए। चार दिसंबर को होने वाले प्री क्वार्टर फाइनल में अब फ्रांस का सामना ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप सी में शीर्ष पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *