
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब सरकारी भवनों में गोबर के पेंट से पुताई अनिवार्य किए जाने की तारीफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय की सराहना करते हुए कहा है कि प्राकृतिक पेंट का उपयोग पर्यावरण की रक्षा करेगा, साथ ही किसानों को रोजगार का नया अवसर भी प्रदान करेगा।विदित हो कि हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी शासकीय विभागों, निगम-मंडलों एवं स्थानीय निकायों में भवनों के रंग-रोगन के लिए गोबर पेंट का अनिवार्यतः उपयोग करने के निर्देश दिये हैं। पूर्व में जारी किए गए निर्देशों के बावजूद अभी भी निर्माण विभागों द्वारा केमिकल पेंट का उपयोग नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि निर्देशों का उल्लंघन करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।इसी निर्णय की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने इसकी शुरुआत किए थे। प्राकृतिक पेंट का उपयोग पर्यावरण की रक्षा करेगा, साथ ही किसानों को रोजगार का नया अवसर भी प्रदान करेगा।गोधन न्याय योजना की स्वीकार्यता लगातार बढ़ रहीमुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस निर्णय की सराहना और स्वागतयोग्य बताने पर भूपेश बघेल ने कहा- गोधन न्याय योजना की स्वीकार्यता लगातार बढ़ रही है। हमने अपने सरकारी कार्यालयों में गोबर से बने पेंट का प्रयोग किया है। गडकरीजी ने इसकी तारीफ की है। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का जरिया देने और उनकी आय बढ़ाने के लिए सभी स्कूलों में रंगाई-पोताई गोबर से बने पेंट से करने के निर्देश दिये हैं। छत्तीसगढ़ के स्कूलों की रंगाई-पोताई अब गोबर से निर्मित पेंट से होगी। राज्य में स्थापित किए गए गौठानों में अब रूरल इंण्डस्ट्रीयल पार्क विकसित किए जा रहे हैं।