हल्ला बोल: कांग्रेसियों ने किया थाने का घेराव, भाजपाइयों के पुतला दहन और पोस्टर जलाने के मामले में जमकर प्रदर्शन

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुतला दहन और पोस्टर जलाने के मामले में कांग्रेसियों ने थाने का घेराव किया। उन्होंने कोतवाली थाने में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।मिली जानकारी के अनुसार, कल धमतरी में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने कांग्रेस के 13 केबिनेट मंत्रियों के पुतले जलाए थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के पोस्टर को भी आग के हवाले किया था। इसलिए अब कांग्रेसियों ने इस मामले में कोतवाली थाने का घेराव किया है। थाने में जमकर प्रदर्शन किया गया कांग्रेसियों ने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। वे पुतला दहन में शामिल भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं, अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.