Haryana News: धू-धूकर लोगों पर गिरा रावण का जलता पुतला , कई जख्‍मी, हर‍ियाणा के यमुनानगर में बड़ा हादसा

चंडीगढ़: हर‍ियाणा के यमुनानगर ज‍िले में विजयादशमी पर बड़ा हादसा सामने आया है। यहां रावण दहन के दौरान अचानक से पुतला वहां खड़े लोगों के ऊपर जा गिरा। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। मौके पर मौजूद पुल‍िस ने घायलों को फौरन अस्‍पताल पहुंचाया। हादसे में क‍ितने लोग जख्‍मी है, इसकी आध‍िकार‍िक पुष्‍टि नहीं हुई है। अपने घर और किचन को रेनोवेट करें – होम डेकोर, किचन अप्लायंसेज आदि पर 70% तक की छूट|न्‍यूज एएनआई के मुताब‍िक, व‍िजयादशमी पर बुधवार देर शाम रावत के पुतले का दहन क‍िया गया। इसके साथ ही मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को भी आग के हवाले क‍िया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्‍या में लोग मौजूद थे। अचानक से रावण का पुतला जलते हुए लोगों के ऊपर जा ग‍िरा। इसके चलते कई लोग जख्‍मी हो गए।…तो बड़ा हादसा होताहादसे के समय मौके पर भारी संख्‍या में लोग मौजूद थे। जैसे ही रावण का पुतला ग‍िरने लगा कई लोग बचकर भाग न‍िकले। इस दौरान कुछ लोग जल्‍दबाजी में ग‍िर गए। इसके चलते वो पुतले की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद पुल‍िस और फायर की टीम ने फौरन लोगों को बचाकर अस्‍पताल पहुंचाया।रावण दहन देख रहे 61 लोगों की हुई थी मौतइससे पहले 2018 में विजयादशमी के द‍िन पंजाब के अमृतसर में बड़ा हादसा हुआ था। उस वक्‍त एक बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 61 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की थी। यह हादसा अमृतसर और मनावला के बीच फाटक नंबर 27 के पास हुआ था। यह हादसा जिस वक्त हुआ, उस समय वहां रावण दहन देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। इसी दौरान डीएमयू ट्रेन नंबर 74943 वहां से गुजर रही थी। रावण दहन के वक्त पटाखों की तेज आवाज के कारण ट्रेन का हॉर्न लोगों को नहीं सुनाई पड़ा। इसकी वजह से यह हादसा हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.