महागठबंधन पर गृह मंत्री का तंज ‘बुझे हुए दीयों से आंगन रोशन नहीं हुआ करते’

Anil Vij

चंडीगढ़ – गृह मंत्री अनिल विज ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए भी इकट्ठे हुए हैं यह सब बुझे हुए दीए है। यह अपने खेल-करतब जनता को दिखा चुके हैं और जनता इनको समझ चुकी है। बुझे हुए दीयों से कभी भी आंगन रोशन नहीं हुआ करते। यह जितना मर्जी जोर लगा लें, लोग इनकी असलीयत को पहचानते हैं और इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राजस्थान में मचे सियासी बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो अशोक गहलोत अपने राजस्थान प्रदेश को नहीं संभाल पाए, कांग्रेस उसको देश संभालने की जिम्मेदारी देना चाहती है। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वैसे तो यह कांग्रेस का आतंरिक मामला है, मगर जो मामला पब्लिक डोमेन में चल रहा है उसे देखकर लगता है कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है और कांग्रेस अपनी बातों को थोपना चाहती है। यदि लोकतंत्र है तो सिद्धांत को यह कहता है कि विधायकों का गुप्त मतदान कराकर कांग्रेस को मुखिया का चुनाव कराना चाहिए। देश को तोड़ना कांग्रेस के डीएनए में शामिल : गृह मंत्री अनिल विजएक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश को तोड़ना कांग्रेस के डीएनए में है, भारत आजाद हुआ मगर कांग्रेस ने देश का विभाजन करा दिया। लाखों लोग इसकी बलि चढ़ गए और कईयों को विस्थापित होना पड़ा। 1984 में सिखों का कत्लेआम कराया गया और लगभग साढ़े तीन हजार सिख शहीद हो गए। अब यह तोड़ने की बातें करते हैं तो लोगों को समझ नहीं आती। इन्होंने प्रयोग किया तो राजस्थान की नैया डगमगा गई है, यह कहते कुछ और करते कुछ और ही हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा प्रदेश द्वारा प्रदेश में पांच हजार स्कूल बंद करने के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहब मुझे पहले पांच हजार स्कूलों का नाम बता दें, फिर वह उनकी बात का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सुबह से रात तक झूठ बोलते रहते हैं, कुछ तथ्य तो यह बताएं। नवरात्रों की शुभकामनाएं दी गृह मंत्री अनिल विजगृह मंत्री अनिल विज ने ट्विट कर सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि हिंदू होने पर गर्व करते हुए अपने इन सभी त्यौहारों को लोग धूमधाम से मनाएं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने के निर्णय का स्वागत करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह बहुत मान और सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर रखने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *