HSSC Group D Exam: हरियाणा में ग्रुप डी की परीक्षा का इंतजार खत्म, जानिये कब होगा एग्जाम

HSSC Group D Exam: हरियाणा में ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के तारीखों को लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। इस भर्ती परीक्षा में हजारों के तादाद में उम्मीदवारों ने आवेदन की है। बताया जा रहा है कि यह परीक्षा फरवरी में आयोजित कराई जाएगी। इसी संदर्भ में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी सचिवों को आदेश दिया है कि वे 7 जनवरी 2023 तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के पास अपने विभागों के ग्रुप -डी पदों की जानकारी भेजें।कुछ पदों के लिए होगी स्पेशल ट्रेनिंग मुख्य सचिव ने कहा है कि ग्रुप- डी के कुछ पद जैसे क्लीनर, नाई, कुक, वेटर, मोची, ड्रेसर, एनिमल अटेंडेंट, दर्जी, माली, बढ़ई, पेंटर आदि में कुछ विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है, इसलिए इन श्रेणियों को एक्सपीरिएंस और विशेष प्रशिक्षण की जरूरत होती है।उन्होंने सभी सचिवों को निर्देश दिया है कि HSSC को मांग पत्र भेजते वक्त अपने विभाग में ग्रुप-डी के विशेष पदों को उल्लेख करना जरूरी है। इसके लिए विभाग इन पदों पर भर्ती के लिए किसी भी तरह की स्पष्टीकरण के लिए HSSC साथ संपर्क कर सकते हैं।इस हफ्ते जारी हो सकता है ग्रुप सी CET रिजल्ट हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा है कि ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए नवंबर में आयोजित CET की परीक्षा के परिणाम इसी सप्ताह जारी होंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर जो रिजल्ट जारी हो रहे हैं, वे फर्जी हैं। अभी तक आयोग द्वारा परिणाम नहीं जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.