अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ पाकिस्तान न्यूजीलैंड का मैच तो कौन जाएगा फाइनल में

Pak vs NZ

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने शानदार वापसी की है। एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा। लेकिन इसे किस्मत ही कहा जा सकता है की बड़ी टीमों को छोटी टीमों ने हरा दिया और ऐसे समीकरण बन गए कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने से बच गई।

पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अब उसका मुकाबला बुधवार को न्यूजीलैंड की टीम से होगा। न्यूजीलैंड की टीम ने भी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और वह अपने ग्रुप में नंबर वन पर काबिज है।

न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप में 5 मैच खेले हैं जिनमें से 3 में जीत दर्ज की है और एक मैच में न्यूजीलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच कर दिया गया था। दूसरी और पाकिस्तान की टीम ने पांच मैचों मैं तीन मैचों में जीत दर्ज की जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बारिश आती रहती है। जिस वजह से कई मैच रद्द हो चुके हैं । अगर बुधवार को पाकिस्तान न्यूजीलैंड मैच के दौरान भी बारिश आती है और मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को एक एक पॉइंट तो मिल जाएगा। लेकिन तब भी यह सवाल खड़ा होगा कि फाइनल में कौन सी टीम जाएगी।

इसका जवाब है कि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम जाएगी। क्योंकि एक तो न्यूजीलैंड के अंक ज्यादा है। और दूसरी ओर न्यूजीलैंड का रन रेट भी पाकिस्तान से ज्यादा है। न्यूजीलैंड के समय 7 अंक हैं । मैच रद्द होने की स्थिति में उसे एक अंक दिया जाएगा। जिसके बाद उसके अंक बढ़कर 8 हो जाएंगे। जबकि पाकिस्तान के अंक 7 होंगे।

अगर वर्तमान की बात की जाए तब भी न्यूजीलैंड की टीम का वर्ल्ड कप में रन रेट +2.113 है। जबकि पाकिस्तान की टीम का रन रेट +1.028 है

जिसके आधार पर अगर मैच रद्द होता है तो फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम जाएगी। अगर पाकिस्तान को फाइनल में जाना है तो उसे हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.