IND vs BAN 1st Test Day 2 LIVE Score: भारतीय गेंदबाजों के सामने मेजबान पस्त, शाकिब 3 रन बनाकर आउट

नई दिल्ली. केएल राहुल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने चटगांव टेस्ट की पहली पारी में 404 रन बनाए. भारत की ओर से दूसरे दिन अश्विन और कुलदीप यादव ने शानदार पारी खेली. अश्विन ने टेस्ट में अपना 13वां अर्धशतक जड़ा वहीं कुलदीप यादव 40 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा एक समान 4-4 विकेट अनने नाम किए. इससे पहले भारत को दूसरे दिन पहले घंटे के भीतर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के रूप में बड़ा झटका लगा. श्रेयस अपने कल के निजी स्कोर 82 रन में 4 रन और जोड़कर 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें इबादत हुसैन (Ebadat Hussain) ने बोल्ड किया. जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 278 रन बनाए थे. बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है.तैजुल इस्लाम (84 /3) की शानदार गेंद को पुजारा पढ़ने में विफल रहे और फिर शतक बनाने से चूक गए. उन्होंने 203 गेंद की संयमित पारी में 90 रन बनाए जबकि 169 गेंद की अब तक की पारी में अय्यर को कई बार किस्मत का साथ मिला. वह 82 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.पुजारा ने अय्यर के साथ पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी करने से पहले चौथे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े. पुजारा ने अपनी पारी में 11 चौके जड़े तो वही अय्यर ने 10 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया.भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.बांग्लादेश की प्लेइंग XI: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *