
इंग्लैंड के हाथों टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट से करारी हार के साथ भारत का 15 साल बाद भी वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने सुपर-12 में तो लाजवाब प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, मगर यहां इंग्लैंड के आगे टीम इंडिया ने घुटने टेक दिए। इस शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा गेंदबाजों के सिर फोड़ा। कप्तान ने मैच के बाद कहा कि हम गेंद के साथ परफॉर्म नहीं कर पाएं।रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा ‘बहुत निराश है जैसे आज हम खेले। हमने उस स्कोर को हासिल करने के लिए बैकएंड पर अच्छी बल्लेबाजी की। हम गेंद से सही नहीं थे, आज हम टर्न अप नहीं कर सके। यह नॉकआउट मैचों में दबाव को संभालने के बारे में है। इन सभी लोगों ने इसे समझने के लिए काफी खेला है। ये लोग आईपीएल मैचों में दबाव में खेले हैं, यह सब शांत रहने के बारे में है।’भारतीय कप्तान ने आगे कहा ‘हम शुरुआत में घबराए हुए थे, लेकिन आपको उनके सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला। मुझे लगा कि यह पहले ओवर में थोड़ा सा स्विंग हुआ, लेकिन सही क्षेत्रों में गेंदबाजी नहीं हुई। ब हमने पहला गेम जीता था, तो इसने काफी चरित्र दिखाया था। बांग्लादेश के खिलाफ मैच काफी मुश्किल था। मुझे लगा कि हम अपने आप को संभाले हुए हैं और अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करते रहे। आज ऐसा नहीं कर सके।’बात मुकाबले की करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। इस दौरान जोस बटलर ने 80 तो ऐलेक्स हेल्स ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली। हेल्स को उनकी लाजवाब पारी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इंग्लैंड अब खिताबी जंग में पाकिस्तान से 13 नवंबर को मेलबर्न में भिड़ेगी।