
कहते हैं, ‘आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है’ और जब किसी के पास आवश्यकता होने के साथ-साथ संसाधनों की कमी भी हो, तो वो अभाव में भी ऐसे आविष्कार कर देता है कि दुनिया देखती ही रह जाती है. ऐसा ही एक भारतीय युवक और उसके साथियों ने किया. इन दिनों एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने एक अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है जिसपर एक साथ 6 लोग बैठकर सवारी (Indian boy make electric bike for 6 people) कर सकते हैं.देश के दिग्गज उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा ट्वीट कर देते हैं, जो वायरल हो जाता है. आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर से बेहद ही शानदार वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. महिंद्रा ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें एक शख्स जुगाड़ गाड़ी के साथ नजर आ रहा है. अब बात जब गाड़ी की हो, तो आनंद महिंद्रा बिना कुछ कहे बैगर कैसे रह सकते हैं. तो उन्होंने वीडियो को शेयर गाड़ी डिजाइन करने वाले की जमकर तारीफ की है. उनका ट्वीट ट्विटर पर वायरल हो गया है.बाइक या रिक्शा?आनंद महिंद्रा भारतीय टैलेंट को प्रोत्साहित करते रहते हैं. इस बार जो उन्होंने वीडियो शेयर किया है. उसमें एक शख्स खास तरह की बाइक-ऑटो रिक्शा चलाता हुआ नजर आ रहा है. इस गाड़ी को इलेक्ट्रिक रिक्शा या बाइक कहा जा सकता है. लेकिन इसकी साइज को देखकर आप इन दोनों में से कुछ भी कहने से पहले एक बार सोचेंगे. क्योंकि इस खास तरह की गाड़ी पर छह लोगों की बैठने की सीट है.इसमें एक सीट ड्राइवर की और बाकी पांच सीटों पर लोग बैठ सकते हैं. ये गाड़ी सिर्फ दो टायर पर चलती है. इस वजह से बाइक की तरह लग रही है. इसका बेसिक डिजाइन बाइक की तरह ही है, लेकिन लोगों की बैठने की क्षमता की वजह से इसे रिक्शा कहा जा सकता है.सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर चलेगी वीडियो में युवक ने इस गाड़ी को बनाने में आई लागत के बारे में भी बताया है. युवक बताता है कि गाड़ी को बनाने में 12 हजार रुपये का खर्च आया है. इसे चार्ज करने में 10 रुपये का खर्च आता है और ये सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चल सकती है. इस अनोखे जुगाड़ गाड़ी की आनंद महिंद्रा ने जमकर तारीफ की और कहा कि ये आइडिया ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बना सकता है.महिंद्रा ने की तारीफआनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा- ‘कुछ बदलावों के साथ इस गाड़ी को ग्लोबल लेवल पर काम में लाया जा सकता है. यूरोप के भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट स्पॉट पर गाड़ी को टूर बस की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. मैं हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसपोर्ट के आविष्कारों को देखकर हैरान हो जाता हूं.’आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. आनंद महिंद्रा के Twitter पर 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वे ट्विटर अकाउंट पर मोटिवेशनल कंटेंट पोस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं. आनंद महिंद्रा के शेयर किए इस घर के वीडियो को अब तक ट्विटर पर सात लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.