अरुणाचल में भिड़े भारत-चीन के सैनिक:झड़प में भारत के 6 जवान घायल; कांग्रेस नेता बोले- मोदी की हत्या को तैयार रहो

अरुणाचल प्रदेश में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारत और चीन के सैनिकों की झड़प हुई है। 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर में चीन के 300 सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सैनिक ऐसी हरकत से निपटने के लिए पहले से ही तैयार थे। हिंसक झड़प में दोनों तरफ के कुछ सैनिक मामूली रूप से जख्मी हुए।घायल 6 जवानों को गुवाहाटी के आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। घटना के बाद कमांडर लेवल की बातचीत हुई और दोनों ही पक्षों के जवान वहां से हट गए। तवांग सेक्टर में LAC के पास दोनों सेनाएं कुछ इलाकों पर अपना-अपना दावा करती आई हैं, 2006 से यह विवाद जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सैनिक तवांग इलाके में भारत के एक पोस्ट को हटाना चाहते थे।उधर, मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने एक सभा में कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए मोदी की हत्या को तैयार रहो। पटेरिया ने आगे कहा- हत्या इन द सेंस … हराने के लिए तैयार रहो। इस पर मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के असली भाव प्रकट हो गए हैं। वहीं विवाद बढ़ने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि VIDEO को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है।आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजरज्ञानवापी मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।ममता बनर्जी मेघालय में TMC कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगी।बेंगलुरु में G-20 देशों के फाइनेंस और सेंट्रल बैंक के उप-प्रमुखों की पहली बैठक।

Leave a Reply

Your email address will not be published.