Jammu Kashmir: पाकिस्तान से ड्रग्स स्मगलिंग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 पुलिसकर्मियों समेत 17 गिरफ्तार

Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में पुलिस ने पाकिस्तान (Pakistan) से मादक पदार्थ तस्करी (Drugs Smuggling) करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच पुलिसकर्मियों समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने शुक्रवार इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुपवाड़ा जिले में मादक पदार्थ तस्करी और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई में पांच पुलिसकर्मियों समेत 17 लोगों को बारामूला जिलों के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया है। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में पांच पुलिसकर्मी हैं जिनकी पहचान विशेष पुलिस अधिकारियों हारुन रशीद भट, इरशाद अहमद खान, सज्जाद अहमद भट, जाहिद मकबूल डार और कांस्टेबल अब्दुल मजीद भट के तौर पर हुई है। इसके साथ ही इस मामले में एक राजनीतिक कार्यकर्ता इशफाक हबीब खान को भी गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस घाटी में मादक पदार्थ तस्करों की पहचान और उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में पुलिस पहले से ही कुपवाड़ा शहर और इसके आसपास के इलाकों में तस्करों की गतिविधियों पर नजर रख रही है।प्रवक्ता ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के बाद मादक पदार्थ तस्करों के एक बड़े समूह का हिस्सा होने की बात कबूली और इस अवैध कारोबार में शामिल जिले के साथ साथ बारामूला के उरी से अपने कुछ सहयोगियों के नामों का खुलासा भी किया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद समूचे जिले में विभिन्न जगहों पर छापे मारे गए तथा 16 और लोगों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.