
जींद के गांव बिटानी में जल घर के निकट रद्द पड़े कुएं से दो लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों मृतक पिछले तीन दिनों से गायब थे। घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।गांव बिटानी जल घर के निकट बने कुएं से उठ रही बदबू ने ग्रामीणों का ध्यान अपनी ओर खींचा। जब ग्रामीणों ने कुंए में देखा तो उसमे दो लोगों के शव पड़े हुए थे। जिनकी शिनाख्त गांव बिटानी निवासी अनिल 35 तथा संजय 42 के रूप में हुई। दोनों पिछले तीन दिनों से गायब थे। आखिर दोनों कुएं में कैसे गिरे, यह एक बड़ा सवाल है। बताया जाता है कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी और दोनों तीन दिन पहले खेत के लिए निकले थे। मौके पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पहुंचकर शवों को निकालने का कार्य शुरू कर दिया है। सीन आफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि शवों को निकालने का कार्य किया जा रहा है। फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।