
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी प्रदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक गुरुद्वारे के बाहर इस वारदात को अंजाम दिया गया। हरदीप सिंह की हत्या किसने की है फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है हरदीप सिंह निज्जर पिछले काफी समय से भारत विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित था और भारत विरोधी संगठनों को फंड भी मुहैया करवा रहा था।
निज्जर भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी सिरदर्द बना हुआ था और भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने निज्जर पर इनाम भी घोषित कर रखा था। निज्जर को लेकर चर्चाएं उस वक्त तेज हो गई थी जब यह जानकारी मिली थी कि नियर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों को भी वित्तीय सहायता दे रहा है।