बनारस के एक गांव की 35 महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर और उस गांव को बनाया नशा मुक्त

भोपाल। हमारा एक फाउंडेशन है जो सीईओ, वाइडेक्स इंडिया प्रायवेट लिमिटेड अविनाश पवार के दादा के साथ हमने शुरु किया, जिसमें हम बनारस के बाहर एक गांव में 35 परिवारों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहे हैं, जिसमें यह महिलाएं रोजाना करीबन 3000 स्लीपर बनाती हैं और इससे उन्हें हर महीने 8000 की इनकम होती है, इसके साथ ही हमारे प्रयासों से इस गांव को नशा मुक्त भी बनाया गया, यह कहना है प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल को, जो गुरुवार को माई ईयर साउंड सेंटर और नोबल हियरिंग साउंड सेंटर के लांचिंग के लिए भोपाल आईं।रिमिक्स गीतों पर आता है रोना अनुराधा का कहना है कि आजकल रिमिक्स के नाम पर गानों में जिस तरह से बदलाव किया जा रहा है, उससे बहुत रोना आता है क्योंकि आने वाली पीढ़ी उसे ही रियल समझेगी और पुरानी धुन कहीं खो जाएगी।उन्होंने कहा कि कोविड काल में मैं कई हॉस्पिटल से जुड़ी और वहां के नर्सेज, वार्ड बॉय, यहां तक कि पेशेंट्स से भी मैंने फोन पर बातचीत की, उस वक्त उन्हें मेरे गाए गीत मेरे स्वामी के तारक मंत्र से बहुत ही रिलैक्स मिलता और कइयों ने कहा कि इससे उनका डिप्रेशन भी कम हुआ है।बेशर्म रंग की तुलना ‘आदमी ने कुत्ते को काटा’ से की जा सकती है दीपिका और शाहरुख का विवादित गीत बेशर्म रंग पर अनुराधा ने कहा कि कभी इस चीज को पब्लिसिटी नहीं मिली कि कुत्ते ने आदमी को काटा, हमेशा पापुलर रहा है कि आदमी ने कुत्ते को काटा, तो किसी भी चीज को हिट करना हो तो इसी तरह से पेश करो कि कुछ अलग हटके हो और लोग उसके बारे में जाने और सोशल मीडिया ने तो इस चीज में ज्यादा घी डालने का काम किया है क्योंकि अब जमाना पब्लिसिटी का है, इसीलिए अब स्ट्रेटजी बदल चुकी है।अनुराधा कहती है कि मुझे कभी नहीं लगा कि कोई ऐसा गीत है जो मुझे गाना है, क्योंकि मैं अपने जीवन से काफी सेटिस्फाइड हूं और मेरी आत्मा ही भजन और अध्यात्मिक गीतों से जुड़ी है, उन्होंने कहा कि क्योंकि मेरी शुरूआत ही अभिमान फिल्म के शिव स्तुति से हुई, इसके बाद हीरो फिल्म का गीत तू मेरा हीरो है, से पहले भी मैंने गायत्री मंत्र ही गाया तो मेरे जीवन में अध्यात्म और भजन का बहुत महत्व है।लोग भजन सुनकर ही लोग मेरे पास आते हैं करीबन डेढ़ दशक से हिंदी फिल्मों में गीत न गाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोग भजन सुनकर ही लोग मेरे पास आते हैं, मुझे सुनना चाहते हैं और इसी वजह से मैंने लोगों के दिलों में स्थान बनाया है लेकिन यदि कोई गीत आ जाता है तो उसे भी गाऊंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.