
भोपाल। रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब आपकों टेÑन में यात्रा के दौरान बाजार की दरों पर ही नाश्ता और खाना मिलेगा। रेल प्रशासन ने खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट में 10 साल बाद बदलाव किया है। जिससे रेल यात्रियों को स्टेशनों पर गुणवत्तापूर्वक खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। वर्तमान दरें वर्ष 2012 से लागू थी एवं वर्तमान परिस्थितियों में काफी अंतर आ जाने से पिछले काफी समय से इसके रिवीजन की मांग की जा रही थी। स्थानीय स्वाद एवं जायका को ध्यान में रखते हुए दरों की समीक्षा की गयी है। जिसमें क्षेत्र विशेष के लोकप्रिय व्यजनों को यात्रा करने वाले यात्रियों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।- नई रेट लिस्टसामग्री – पुरानी दर – संशोधित दर समोसा दो नग – 16 – 20ब्रेड आमलेट – 22 – 40अंडा बिरयानी – 48 – 50छोले चावल- 30 – 40ढोकला – 15 – 25ब्रेड पकोडा – 22 – 30इडली सांभर – 12 – 25छोला पूडी – 28 – 40आलू बडा – 12 – 20