
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के लिए पुलिस ने चालान काटकर खूब देख लिया। अब पुलिस दूसरा तरीका अपनाते हुये बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वालों से सड़क किनारे पड़ा कचरा उठवाएगी।मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने खुद की। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि, जितने भी लोग बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाते मिलें उन्हें रोक उनसे कचरा उठवाया जाए। इसके बाद उनसे कचरा उठाकर श्रमदान करने को कहा। एसपी को सड़क पर खड़े होकर कार्रवाई करता देख शहर में हड़कंप मच गया।बिना हेलमेट दुर्घटनाओं में हुई मौत एस पी अभिषेक पल्लव का कहना है कि सड़क दुर्घटना में होने वाली सबसे अधिक मौत बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने से हुई हैं। इसीलिए पुलिस बार-बार लोगों से अपील कर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने को कह रही है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के बीच पुलिस कचरा उठवाने के साथ ही वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई भी कर रही है। इसी बीच पुलिस ने 700 वाहनों के चालान काटे।पुलिस की कार्रवाई का असर दिखने लगा दुर्ग पुलिस लोगों को समझाइश दे रही है। बिना सीट बेल्ट और हेलमेट लगाए मिलने वाले वाहन चालकों का नाम लिखा जा रहा है। अगर भविष्य में फिर से वो ऐसा करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई का असर दिखने लगा है। वर्तमान में अब 40 से 50 प्रतिशत लोग हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाते दिख रहे हैं।कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिखकर दी चेतावनी बिना हेलमेट और तीन सवारी वाहन चलाते हुए कॉलेज के स्टूडेंट्स मिले। साईं कॉलेज की दो लड़कियां एसपी और पुलिस वालों को भी टक्कर मारकर भागने की कोशिश कर रही थीं। उन्हें एसपी ने रुकवा कर जमकर फटकार लगाई और कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिखने की चेतावनी दी।