
महेंद्रगढ़। क्षेत्र में ठंड का प्रकोप तेज हो गया है। ऐसे में मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है। बढ़ती ठंड के चलते बच्चे के साथ बड़े भी वायरल फीवर के साथ खांसी, जुकाम, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियों से ग्रसित होने लगे हैं। इसके कारण महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। इनमें खांसी, जुकाम, वायरल फीवर, उल्टी-दस्त, अस्थमा, सांस लेने में दिक्कत सहित अन्य लक्षणों वाले मरीज आ रहे हैं।सर्वाधिक मरीज खांसी, जुकाम व वायरल फीवर के पहुंच रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। अस्पताल के पर्ची व दवा काउंटरों पर मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। नागरिक अस्पताल में सुबह-सुबह मरीजों की लंबी लाइन नजर आ रही है। इसके अलावा शहर के निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी है।अस्पताल में आने वाले अधिकतर रोगी ठंड की चपेट में आने से बीमार हैं। शहर के नागरिक अस्पताल के चिकित्सक मरीजों का उपचार करने के साथ ही उन्हें ठंड से बचाव कर खानपान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं। इस पहले के मौसम में आने वाले मरीज दवा लेने के बाद तीन दिन और अधिकतम पांच दिन में ठीक हो रहे थे, लेकिन इस बार आने वाले मरीजों के ठीक होने में कम से कम सात दिन लग रहे हैं। कई मरीज तो सात दिन में ही ठीक नहीं हो रहे हैं। बच्चों पर इसका असर ज्यादा दिख रहा है।चिकित्सक की सलाह नागरिक अस्पताल की एसएमओ डॉ. मोनू यादन ने बताया कि अस्पताल में इन दिनों मौसमी बीमारियों के रोगी अधिक जांच कराने आ रहे हैं। खांसी जुकाम, बुखार, दस्त, सीने में दर्द के मरीज अधिक पहुंच रहे है। मरीजों को उपचार के साथ ही बीमारियों से बचाव के लिए खानपान और दिनचर्या को संतुलित करने की सलाह भी दी जा रही है। पीने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करने, गर्म कपड़ांे के बिना बाहर ना निकले, सर्द हवाओं से बचाव करें, योग, व्यायाम को दिनचर्चा में शामिल करने, ताजा भोजन का सेवन करे।इन बीमारियों की चपेट में लोग> सीने में दर्द> सर्दी-जुकाम > खांसी-बुखार> वायरल बुखार> उल्टी दस्त> अस्थमा व दमा-सिरदर्द> लीवर इंफेक्शन