
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बड़ा ब्यान दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बुढापा पेंशन बढाने के लिए यदि संघर्ष करना पड़ा तो संघर्ष करूंगा। इसके लिए यदि भाजपा की सेंट्रल लीडरशिप से दिल्ली में बातचीत करनी पड़ी तो की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा जन नायक जनता पार्टी में इंडियन नेशनल लोकदल के तीन नेताओं ने जन नायक जनता पार्टी का दामन थामा है। पूर्व मंत्री भागी राम, पूर्व चेयरमैन अशोक वर्मा और इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार जजपा में शामिल हुए हैं।इसके साथ ही उन्होंने इंडीयन नेशनल लोकदल पर निशाना भी साधा। कई जिला परिषद ओर पंचायत समिति पर जजपा का दबदबा होने का दावा किया।दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा विधानसभा भवन के अलग से भवन के लिए जल्द जमीन मिलने की उम्मीद जताई। हरियाणा में हड़ताल कर रहे एम बी बी एस छात्रों को उपमुख्यमंत्री ने खत्म करने की अपील भी की है।