UN में भारत की धुलाई से पाकिस्तान बौखलाया, PAK के विदेश मंत्री भुट्टो ने PM मोदी को बोला ‘गुजरात का कसाई’

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। एक बार फिर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो (Bilaval Bhutto) ने बदतमीजी की हदें पार कर दी हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत को घेरने में असफल होने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बौखला गए हैं। भुट्टो ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निजी हमला बोला है। यूएनएससी में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सारी हदें पार करते हुए पीएम मोदी और विदेश मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भुट्टो ने बोला कि वो भारत के नहीं बल्कि RSS के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं।अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो सियासी हमले करने की कोशिश कर रहे हैं। न्यूयॉर्क में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अपनी सारी हदें पार कर दीं और भारत की ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाली टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला बोला है। भुट्टो ने कहा कि भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है।इसके साथ ही भुट्टो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों भारत के नहीं, आरएसएस के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं। संयुक्त राष्ट्र की बैठकों में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचे भुट्टो ने कहा कि भारत सरकार गांधी की विचारधारा में विश्वास नहीं करती बल्कि उनके कातिल के सिद्धांतों में विश्वास करती है। भुट्टो ने भारत सरकार को हिटलर से प्रभावित तक बता दिया।एस जयशंकर ने पाक को लगाई फटकारबता दें कि बुधवार को यूएनएससी में बोलते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि जिस देश ने अल-कायदा के नेता और आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पनाह दी और पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो, वो देश किसी को कोई ज्ञान नहीं दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *