
सेक्टर-26 की पॉली क्लीनिक और सेक्टर-16 के अर्बन हेल्थ सेंटर की सेवाओं से स्थानीय लोग परेशान हैं। यहां रात को डिलीवरी की जिम्मेदारी नर्सों पर है, जबकि इमरजेंसी के नाम पर केवल प्राथमिक उपचार की सुविधा की उपलब्ध है। रात को डिलीवरी के दौरान इमरजेंसी पड़ने पर डॉक्टर को फोन कर बुलाना पड़ता है। इस दौरान अगर कोई केस बिगड़ जाए तो जच्चा-बच्चा दोनों को सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल भेजना पड़ता है। इसी तरह किसी हादसे में घायल कोई अगर यहां को रुख करता है तो उनको केवल प्राथमिक उपचार ही मिलता है। अमर उजाला के रियलिटी चेक में इन खामियों का खुलासा हुआ। दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार की रात 10-12 के मध्य केवल नर्स तैनात मिली। एक भी डॉक्टर यहां नहीं मिला।नाम की इमरजेंसी सुविधाएं सेक्टर-26 के पॉली क्लीनिक में नाम की इमरजेंसी सुविधाएं हैं। यहां रात के समय इमरजेंसी सुविधा के नाम पर केवल प्राथमिक उपचार मिलता है। इसका बेहतर उदाहरण है राज दयाल। राज दयाल ने बताया कि 30 नवंबर की रात पंचकूला से सेक्टर-26 अपने घर जा रहा था। इस बीच घग्गर पुल पार करते ही आवारा पशु बाइक के सामने आ गया। वह टकराकर घायल हो गया। राहगीरों ने उसे पंचकूला सेक्टर-26 के पॉली क्लीनिक पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया, क्योंकि यहां चिकित्सकों की कमी है।विशेषज्ञों की कमी पॉली क्लीनिक में विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी है। पॉली क्लीनिक में केवल चार चिकित्सक हैं। इनमें से दो नियमित और दो ठेके पर हैं। ऐसे में लोगों को उपचार के लिए सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल जाना पड़ रहा है या फिर निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। बता दें कि घग्गर पार या उसके आसपास के गांवों के लोग सेहत बिगड़ने पर सेक्टर-26 के पॉली क्लीनिक पहुंचते हैं। मगर वहां पर चिकित्सकों की कमी होने और पर्याप्त दवाएं नहीं मिलने के कारण उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। इसलिए स्थानीय लोग स्वास्थ्य विभाग से यहां नियमित विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात करने और सुविधाएं बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।50 हजार से ज्यादा की आबादी को करती है कवर शहर के सेक्टर-23, 24, 25, 26, 27 और 28 के अलावा रामगढ़, सिंहपुरा, मोगीनंद, मदनपुर, बना और किशनपुर गांव भी इस पॉली क्लीनिक के तहत आते हैं। इन सभी सेक्टरों और गांवों में 50 हजार से ज्यादा की आबादी रहती है। यहां हर रोज 400 से 500 लोगों की ओपीडी रहती है।अलग-अलग विशेषज्ञों की ओ पी डीआंख: बुधवार और शुक्रवार ऑर्थो: मंगलवार, वीरवार और शनिवार त्वचा: बुधवार और शनिवार सेक्टर-16 अर्बन हेल्थ सेंटर ऑपरेटर नहीं सेक्टर-16 के अर्बन हेल्थ सेंटर में एक्सरे मशीन की सुविधा है, लेकिन उसे चलाने वाला ऑपरेटर ही नहीं है। यह जानकारी स्थानीय निवासी सुभाष पपनेजा ने दी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को सर्वाइकल की समस्या है, डॉक्टर से जांच के बाद एक्सरे के लिए एक्सरे कक्ष में पहुंचा तो पता चला कि अर्बन हेल्थ सेंटर में एक्सरे मशीन को चलाने वाला ऑपरेटर ही नहीं है। इसके बाद मनीमाजरा के सरकारी अस्पताल में जाकर एक्सरे कराना पड़ा।उपलब्ध संसाधनों में लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। पॉली क्लीनिक में दो नियमित और दो ठेके के चिकित्सक हैं। इसके अलावा विशेषज्ञ डॉक्टर सेक्टर-6 से आते हैं। कई बार नहीं आ पाते हैं तो परेशानी हो जाती है। दवाइयां भी सामान्य तौर पर उपलब्ध रहती हैं। -डॉ. रितु कौरा, एसएमओ, पॉली क्लीनिक, सेक्टर-26 पंचकूला।