छिछोरापन, मसखरा, डर्टी पॉलिटिक्स… केजरीवाल ने हिंदी में ऐसा क्या लिखा, सुनाने लगे भाजपा और कांग्रेस के नेता

नई दिल्ली: जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, सीएम और एलजी में कभी बनी नहीं। कभी जांच को लेकर, कभी ट्वीट को लेकर मामला खुलकर सबके सामने आ ही जाता है। आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर चुटकी लेते हुए हिंदी में ट्वीट किया तो कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को उन्हें घेरने का मौका मिल गया। LG पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटती। अगली लाइन में दिल्ली के सीएम ने लिखा, ‘पिछले छह महीनों में एलजी साहब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे।’ ट्वीट पढ़ते ही ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आने लगीं। विपक्षी नेताओं ने खूब सुनाया। किसी ने छिछोरापन कहा तो किसी ने कह दिया कि यह राज्य के मुख्यमंत्री हैं या मसखरा। LG पर हमलावर है AAPकुछ देर पहले ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गाड़ियों से वसूले जाने वाले टैक्स में 6000 करोड़ की धांधली का दावा कर आरोप लगाया कि यह भ्रष्टाचार बीजेपी ने किया है इसलिए एलजी का ध्यान नहीं गया। दो दिन पहले आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि दिल्ली में मुफ्त बिजली योजना की जांच का उपराज्यपाल वी के सक्सेना का आदेश गुजरात में केजरीवाल के ‘जीत के रथ’ को रोकने के लिए भाजपा की एक और साजिश है। इसके अलावा भी कई मामलों को लेकर दिल्ली सरकार और एलजी के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है।2 अक्टूबर के प्रोग्राम में नहीं आए तो LG ने लिखा लेटरहाल में एलजी वीके सक्सेना ने एक पत्र लिखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के राजघाट और विजय घाट पर कार्यक्रमों में शामिल न होने पर सवाल उठाया था। उन्होंने इन कार्यक्रमों के प्रति पूरी तरह से असम्मान का आरोप लगाया था। इसके बाद केजरीवाल की यह टिप्पणी आई है। सक्सेना ने इन समारोहों से उनकी (मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सहयोगियों की) अनुपस्थिति को अस्वीकार्य बताया था। इसके जवाब में चुटकी लेते हुए केजरीवाल ने ‘चिल’ वाला ट्वीट किया। थोड़ा चिल करो एलजी साहब…तीसरी लाइन में केजरीवाल ने लिखा, ‘LG साहिब, थोड़ा chill करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें।’ इसके बाद तस्वीरें, मीम्स और वीडियो की बाढ़ आ गई। दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम पर तीखा अटैक किया। उन्होंने केजरीवाल के ट्वीट पर लिखा, ‘ये छिछोरेपन की भाषा बताती है कि अरविंद केजरीवाल जी का मानसिक स्तर क्या है… 7 साल में एक भी विभाग ना संभाला, एक भी फाइल साइन नहीं की आज तक आप ने, आप की रुचि सिर्फ़ लूट और झूठ में है जो अब इस निम्न स्तर पर आ गया है।’ विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘आपने केवल यूटर्न लेने के लिए अपने बच्चों की कसम खाई थी कि आप कभी भी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। कोई आश्चर्य नहीं है कि अपनी पत्नी को डर्टी पॉलिटिक्स में खींचने में आपको कोई शर्म नहीं है।’ कांग्रेस नेताओं ने भी सीएम के ट्वीट पर कटाक्ष किया। श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया, ‘ये ‘मसखरा’ है या राज्य का ‘मुख्यमंत्री’?’ कई लोगों ने सीएम की भाषा पर सवाल उठाए हैं। कुछ लोग ऐसे भी थे जो सपोर्ट करने के लिए भाजपा और कांग्रेस के भी बयान और फोटो शेयर करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *