
Story Of Rekha: बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक रेखा को कौन नहीं जानता है। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिये फिल्म इंडस्ट्री और लोगों के दिलों में जगह बनाई। लेकिन, रेखा अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रही। महानायक अमिताभ बच्चन के साथ उनका नाम जोड़ा गया था, लेकिन कुछ समय के बाद ही दोनों ने अलग-अलग शादी कर ली और वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। अमिताभ ने जया बच्चन से शादी की और रेखा ने मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ सात फेरे लिए थे। हालांकि शादी के महज 6 महीने के अंदर ही बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली। मुकेश की आत्महत्या ने एक्ट्रेस रेखा की जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया था।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश अपनी पत्नी रेखा को शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूर कर देना चाहते थे। वहीं दूसरी तरफ रेखा ने अपनी पूरी जिंदगी को बॉलीवुड को समर्पित कर दिया था। यही कारण था कि बॉलीवुड से दूरी बनाना रेखा के लिए शरीर से सांसे छिनने जैसा हो गया था। इसीलिए रेखा और मुकेश के बीच लड़ाई-झगड़े बढ़ गए। शादी के कुछ महीनों के बाद ही दोनों ने तलाक के लिए फाइल किया। इसी बीच मुकेश को बिजनेस में काफी नुकसान हुआ। व्यापार में हुए इस घाटे और पत्नी से दूरी को मुकेश सहन नहीं कर पाए और उन्होंने सुसाइड कर लिया। अपनी शादी को लेकर रेखा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि, “मैं सबसे पहले हर किसी को यह बताना चाहती हूं कि तलाक के लिए फाइल मैंने नहीं बल्कि मुकेश ने किया था! शायद अरेंज मैरिज के इस फैसले में मैंने जल्दबाजी कर दी थी।” रेखा ने आगे कहा कि हम दोनों को ये लगता कि हम एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं तो हम उसी वक्त अलग हो जाते। जब हम दोनों लंदन में अपने हनीमून पर गए थे।बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये दावा भी किया गया है कि एक्ट्रेस रेखा ने दो शादियां की थीं। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विनोद मेहरा के साथ भी रेखा के प्यार के काफी चर्चे थे, लेकिन ऐसा माना जाता है कि विनोद की मां को रेखा बिल्कुल पसंद नहीं थी। कई बार समझाने के बाद भी विनोद की मां ने रेखा को अपनी बहू मानने से इनकार कर दिया। कुछ समय बाद विनोद भी रेखा से दूर होने लगे और एक बार फिर रेखा को प्यार में असफलता ही हाथ लगी।