
Delhi Mayor: आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को महापौर और उपमहापौर पद के लिए नामों पर मोहर लगा दी है। जानकारी के मुताबिक आप ने दिल्ली में महापौर पद के लिए शैली ओबेरॉय को उम्मीदवार घोषित किया है जबकि मटिया महल से विधायक शोएब इकबाल के बेटे आले मोहम्मद इकबाल को आप ने उपमहापौर उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि दिल्ली में महापौर, उप महापौर और सदन की स्थायी समिति के 6 सदस्यों का चुनाव 6 जनवरी को होना है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक के लिए 6 जनवरी की तारीख तय की है।दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीतकर बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था, जबकि भाजपा 104 सीटें ही जीत सकी थी। अब 6 जनवरी को होने वाले महापौर के चुनाव को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।बता दें कि महापौर के चुनाव में 250 पार्षदों के साथ 10 सांसद (3 राज्यसभा सांसद और 7 लोकसभा सांसद) और 13 विधानसभा सदस्य भी मतदान करेंगे। यानि 273 वोटर महापौर के चुनाव के लिए वोट करेंगे।कौन हैं शैली ओबेरॉय (Who is Shelly Oberoi)आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। लंबे इंतजार और मंथन के बाद AAP ने शैली ओबेरॉय को अपना उम्मीदवार बनया है। शैली वार्ड संख्या 86 से पार्षद चुनी गई थी।39 साल की शैली ओबेरॉय ने पीएचडी तक की पढ़ाई की है और वह पेशे से प्रोफेसर हैं। बता दें कि शैली ओबेरॉय पहली बार आप के चुनाव चिन्ह से पार्षद चुनी गई हैं। शैली ओबेरॉय ने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से बीजेपी की दीपाली कपूर को 269 वोटों से हराया था।