Shri Krishna Ayush University ने बीएएमएस और बीएचएमएस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी की

श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र (Shri Krishna Ayush University Kurukshetra) ने सत्र 2022-23 आयुर्वेद-होम्योपैथी में बीएएमएस और बीएचएमएस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी है। विद्यार्थी 23 से 28 दिसंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। सीटों का अंतिम आवंटन 3 जनवरी को होगा।कुल सचिव डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि आयुष विभाग से स्वीकृति के बाद श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय द्वारा आयुर्वेद बीएएमएस और बीएचएमएस में प्रवेश की डेट जारी की गई है। इच्छुक विद्यार्थी 23 से 28 दिसंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट जिनके पास दिव्यांगता का प्रमाणपत्र नहीं है ऐसे विद्यार्थियों के लिए 27 दिसंबर सुबह 10 से एक बजे तक पीजीआईएमएस रोहतक में मेडिकल बोर्ड बैठेगा। वहां से विद्यार्थी अपना प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीटों का अंतिम आवंटन 3 जनवरी को किया जाएगा। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन, ऑनलाइन फीस जमा करने और संबंधित शिक्षण संस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 4 से 9 जनवरी तक का समय दिया गया है।श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के अन्तर्गत प्रदेश के दस कॉलेज आते है और हरियाणा के अन्य तीन प्रतिभागी दो आयुर्वेदिक और एक होम्योपैथिक महाविद्यालयों की काउंसलिंग भी आयुष विश्वविद्यालय कराएगा। कुल 9 सौ आठ सीटें हैं। जिसमें छः सौ 62 सीटें आयुष विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *