सरकारी बैंक स्मेत ये बड़े प्राइवेट बैंक देने लगे 8% तक का Fixed Deposit पर Interest. नया रेट हुआ चालू

बढ़ती महंगाई के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है जिसके बाद Fixed Deposit और Savings Account पर ब्याज दरें बैंकों के तरफ से बढ़ाई गई हैं. SBI, HDFC, ICICI समेत कई बैंकों ने अपने Fixed Deposit, Savings Account पर ब्याज दरें बढ़ाकर ग्राहकों को तोहफा दे दिया है.7% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं सरकारी बैंक और बड़े प्राइवेट बैंक.बात जब भी फिक्स डिपाजिट इत्यादि की करते हैं तो वैसे स्थिति में लोगों की पहली पसंद हमेशा सरकारी बैंक होती है और बड़े प्राइवेटबैंक होते हैं जिसमें उनके पैसे बाद में डूबने का खतरा कम रहता है हालांकि बैंक कोई भी हो इंश्योरेंस गारंटी स्कीम के तहत महज ₹500000 तक ही भारत में सुरक्षित रहता है.GulfHindiसरकारी बैंक स्मेत ये बड़े प्राइवेट बैंक देने लगे 8% तक का Fixed Deposit पर Interest. नया रेट हुआ चालूLov Singh by Lov Singh October 30, 2022सरकारी बैंक स्मेत ये बड़े प्राइवेट बैंक देने लगे 8% तक का Fixed Deposit पर Interest. नया रेट हुआ चालूबढ़ती महंगाई के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है जिसके बाद Fixed Deposit और Savings Account पर ब्याज दरें बैंकों के तरफ से बढ़ाई गई हैं. SBI, HDFC, ICICI समेत कई बैंकों ने अपने Fixed Deposit, Savings Account पर ब्याज दरें बढ़ाकर ग्राहकों को तोहफा दे दिया है.7% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं सरकारी बैंक और बड़े प्राइवेट बैंक.बात जब भी फिक्स डिपाजिट इत्यादि की करते हैं तो वैसे स्थिति में लोगों की पहली पसंद हमेशा सरकारी बैंक होती है और बड़े प्राइवेटबैंक होते हैं जिसमें उनके पैसे बाद में डूबने का खतरा कम रहता है हालांकि बैंक कोई भी हो इंश्योरेंस गारंटी स्कीम के तहत महज ₹500000 तक ही भारत में सुरक्षित रहता है IDFC FIRST BANKआईडीएफसी फर्स्ट बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की FD ऑफर करता है। इन जमाओं पर वरिष्ठ नागरिकों को 50 आधार अंक (बीपीएस) अतिरिक्त मिलते हैं। 750 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा के लिए, बैंक सामान्य ग्राहकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% की पेशकश करता है RBL बैंक New FD Rateआरबीएल बैंक आम ग्राहकों को 15 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7% ब्याज देता है। इस अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% की दर से दर मिलेगी।ICICI Bank ने भी बदला FD INTEREST RATES, नये रेट से मिलेगा ब्याज. प्राइवेट बैंक अब 8% तक देने लगे पैसायूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नवीनतम FD दरेंयूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक सरकारी बैंक है जिसने 17 अक्टूबर से ₹ 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। नवीनतम बढ़ोतरी के बाद, बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की परिपक्वता अवधि वाली FD पर 3% से 7% तक ब्याज प्रदान करता है।केनरा बैंक नवीनतम FD दरेंकेनरा बैंक ने 666 दिनों के कार्यकाल के लिए एक विशेष सावधि जमा योजना शुरू की है। इस योजना के अनुसार, ऋणदाता अपने सामान्य ग्राहकों को 7% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 7.5% प्राप्त होगा।केनरा बैंक ने सभी अवधि के लिए अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं और वर्तमान में 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर ब्याज दर प्रदान कर रहा है जो आम जनता के लिए 3.25% से 7.00% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25% से 7.50% तक है। बैंक के अनुसार, नई दरें 7 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.