
छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी पहली बार आईपीएल-2023 में खेलते हुए नजर आएंगे। इसमें प्रदेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी अजय मंडल को चेेन्नई सुपर किंग्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं, छत्तीसगढ़ रणजी टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए से दोगुने कीमत 40 लाख रुपए में बल्लेबाज के तौर पर खरीदा है। हरप्रीत इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स और पुर्ण वारियर्स टीम की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं।दर असल अजय मंडल को धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और हरप्रीत किंग्स इलेवन पंजाब के लिए चुने गए हैं। हरप्रीत इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स और पुर्ण वारियर्स टीम की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं, लेकिन अजय मंडल पहली बार आईपीएल में नजर आएंगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे में प्रदर्शन के दम पर ऑक्शन क्वालीफाई किया है। वहीं, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने 13 लोगों के नाम इस सीजन के लिए भेजे थे।इन के नाम भी थे शामिल बताया जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ के स्टार ऑलराउंडर शशांक सिंह जो पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे का हिस्सा थे। हालांकि, प्रर्दशन अच्छा नहीं होने के चलते उन्हें रिलीज कर दिया। इसके अलावा बैट्समेन अमनदीप खरे, सुभम अग्रवाल और बॉलर रवि किरण जैसे प्लेयर्स को ऑक्शन के लिए चुना गया था, लेकिन इन पर किसी ने हाथ नहीं डाला।