जहरीली शराब से मौत पर बिहार विधानसभा में बवाल, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा, नीतीश बोले- ‘जो पिएगा वो मरेगा ही’पटना:

बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन आए दिन जहरीली देसी शराब से हो रही मौतों को लेकर सरकार सवालों के घेरे में है. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी बीजेपी लगातार नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को घेर रही है और इस पर जवाब मांग रही है. बीजेपी नीतीश कुमार से इस्तीफा भी मांग रही है. इस बीच गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से देश भर में लोग मरते हैं. बिहार में शराबबंदी सफल है. गुरुवार को बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने कहा कि जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही’.बिहार में शराबबंदी को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि सारे दल के लोगों ने मिलकर ये फैसला किया था. एक-एक लोगों ने शपथ ली थी. समाज में आप कितना भी अच्छा काम कर लें लेकिन कोई न कोई तो गड़बड़ करेगा ही. क्राइम को रोकने के लिए कानून बना है लेकिन तो भी हत्या होती है. बीजेपी इस्तीफा मांग रही है. कह रही है इस कानून से कोई फायदा नहीं है. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून से बहुत लोगों को फायदा है.नीतीश कुमार ने आगे मीडिया से कहा कि कितनी बड़ी संख्या में लोगों ने आज शराब को पीना छोड़ दिया. महिलाओं ने क्या क्या कहा था कि जिनके पति पहले शराब पीते थे आज वो छोड़ चुके हैं बाहर से आते हैं तो सब्जी लेकर आते हैं. बच्चों को पढ़ने भेजते हैं. बहुत लोगों ने इसको स्वीकार कर लिया है. एक सवाल पर कि क्या अब एक्शन होगा. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमने कहा कि जो यह असली काम कर रहा है उसको पकड़ो. जो गरीब है और ऐसे ही कर दिया है तो उसको समझाना है.जहरीली शराब से होने वाली मौत को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर पलटवार किया. कहा कि बीजेपी वालों से पूछिए कि जहां जहां उनका शासन है वहां जहरीली शराब से कितनी मौत हो रही है. कुछ नहीं बोलते हैं वो लोग. बीजेपी को लेकर कहा कि अभी तीन-चार महीने पहले जब वो लोग साथ थे तब ये नहीं हो रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *