अपनी बाइक-कार में लगाना चाहते हैं VIP नंबर प्लेट, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

VIP Number Plate: इन दिनों गाड़ी पर वीआईपी नंबर प्लेट (VIP number plate) लगाने का चलन काफी अधिक देखने को मिल रहा है। आपने भी सड़क पर चलते समय कभी ना कभी 0001, 0002, 0003, 0007, 0777, 0786, 0004, 1122, 1111, 2222, 0008, 9999 जैसी नंबर प्लेट की गाड़ियां देखी ही होंगी। दर असल, लोग इन नंबरों को काफी लक्की मानते हैं और कुछ को शौंक होता है। अगर आप भी अपनी गाड़ी के लिए VIP नंबर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर फायदे वाली है।ऐसा नहीं है कि वीआईपी नंबर किसी को भी मिल जाता है। इन नंबरों को खरीदने का एक सरकारी प्रोसेस है। साथ ही, इनके लिए अच्छी खासी रकम भी चुकानी पड़ती हैं। बीते कुछ समय में देखा गया है कि 0001 नंबर के लिए हरियाणा राज्य में 20 लाख से अधिक तक की बोली लगी है। आइए आपको वीआईपी नंबर प्लेट खरीदने के प्रोसेस के बारे में आगे बताते हैं।वीआईपी नंबर प्लेट के लिए आवेदन की प्रक्रियासबसे पहले आप सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।होम पेज पर ऑनलाइन मैन्यू के ऑप्शन में जाकर फैंसी नंबर के विकल्प को चुनें।इसके बाद आपको न्यू पब्लिक यूजर के ऑप्शन को चुनकर, नई यूजर आईडी बनाएं।यूजर आईडी बनाने के बाद उसके साथ साइट पर लॉग इन करें।अब आपको अपने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) को सेलेक्ट करें।इसके आगे वाहन कैटेगरी को चुनें।अब आपक स्क्रीन पर उपलब्ध वीआईपी नंबर की लिस्ट दिखेगी।नंबर के सामने ही उसकी कीमत भी लिखी होगी। यहां आप अपने मनपसंद नंबर को चुनें।पूरी प्रक्रिया के बाद, अब आपको कंटिन्यू टू रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें।इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, उसे भरकर सबमिट करें।इसी के साथ वीआईपी नंबर आपके नाम हो जाएगा।बता दें कि अगर एक वीआईपी नंबर के लिए दो या उससे अधिक रजिस्ट्रेशन होते हैं तो फिर बोली लगाई जाती है। इसके बाद सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को नंबर दिया जाता है। वीआईपी नंबरों की कीमत 2000 रुपये से शुरू होकर लाखों रुपये तक जाती है। उदाहरण के लिए, हरियाणा परिवहन विभाग की वेबसाइट पर HR20AJ0200, HR20AJ0222, HR20AJ0300 जैसे वीआईपी नंबर की शुरुआती कीमत 50000 रुपये से शुरू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.