
चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी का जननायक कर्मचारी मजदूर संघ (जेकेएमएस) कर्मचारी एवं श्रमिक वर्ग में अपनी पकड़ को और मजबूत बनाएगा। जेकेएमएस निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को भी अपने साथ जोड़ेगा। इसको लेकर शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर आयोजित जेकेएमएस की बैठक में उपमुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न कर्मचारी संगठनों से जुड़े नेताओं ने अपनी कई मांगे डिप्टी सीएम के समक्ष रखी। दुष्यंत चौटाला ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि गठबंधन सरकार और जेजेपी ने सदैव कर्मचारी एवं श्रमिक वर्ग के हितों का ध्यान रखा है और इनके कल्याण के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की जायज मांगों को जरूर पूरा किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि श्रमिकों व कर्मचारियों के हित के लिए जेजेपी ने अलग से जननायक कर्मचारी मजदूर संघ का गठन किया है और इसमें प्रदेशभर से अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े श्रमिक और कर्मचारी नेताओं को शामिल किया गया हैं। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी जेकेएमएस के साथ विभिन्न कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारियों को जोड़े और संघ का विस्तार करें।
बैठक में विभिन्न कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने 75 प्रतिशत रोजगार कानून के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार का अधिकार देने के लिए नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनाया गया हैं और इसके लिए जल्द माननीय हाईकोर्ट से स्वीकृति मिल जाएगी और प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरियां के अवसर बढ़ेंगे। बैठक में दुष्यंत चौटाला ने रोडवेज कर्मचारियों को यह भी बताया कि प्रदेश सरकार जनता की सुविधा और कर्मचारियों के हित में रोडवेज बसों के बेड़े को बढ़ाएगी। यही नहीं बेडे में इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल की जाएगी।
जेकेएमएस के प्रदेशाध्यक्ष संजीव मंदौला ने कहा कि कर्मचारियों व श्रमिकों के हित में हमेशा जेजेपी सबसे आगे खड़ी है इसीलिए आज करीब एक दर्जन से ज्यादा विभागों के कर्मचारी नेता जेकेएमएस के साथ जुड़े हुए है। इस अवसर पर जेजेपी राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन राजेंद्र लितानी, विधायक एवं चेयरमैन रामकरण काला, जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान रमेश श्योकंद व जेकेएमएस के प्रदेश महासचिव सुरेश पाठक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।