
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हाल ही में दुबई दौरे से लौटे हैं। अभी एक हफ्ते में दो बार दुबई के दौरे पर गए यह दोनों दो रे काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
पहले दौरे में उन्होंने दुबई में जंगल सफारी को देखा और उन्होंने यह घोषणा भी की है की हरियाणा की गुरुग्राम में भी एक जंगल सफारी बनाई जाएगी जो करीब 10000 एकड़ में बनेगी जो संभवत दुनिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित जंगल सफारी हो सकती है।
दौरे के बाद चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस सफारी को बनाने से पहले दुनिया की कई दूसरी जंगल सफारी भी देखी जाएगी और उसके बाद इसे बनाया जाएगा ताकि है दुनिया की सर्वोत्तम जंगल सफारी में से एक बन सके।
उन्होंने कहा कि इसमें अलग-अलग जानवरों के लिए अलग-अलग जोन बनाए जाएंगे शेरों के लिए 4 जून बनाए जाएंगे जिनमें हर जोन में बंगाल टाईगर बब्बर शेर इत्यादि रखे जाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कोशिश करेगी कि इस सफारी में चीते भी लाए जाएं और इसके लिए केंद्र सरकार की सहायता ली जाएगी।
सफारी में शाकाहारी जानवरों के लिए भी बड़ा इलाका तैयार किया जाएगा यहां पर एक अंडर वाटर जॉन भी बनाया जाएगा जिसे एक वेरियम जैसा बनाया जाएगा जिसमें जलीय जीव रखे जाएंगे। इसमें जलीय जीवो की 29 अलग-अलग प्रजातियां होंगी ।
पक्षियों के लिए एक बर्ड पार्क बनाया जाएगा जिसमें 180 प्रजातियां रखी जाएंगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जंगल सफारी में विदेशों से भी बहुत से पक्षी और जानवर लाए जाएंगे इसीलिए उनको उनके अनुकूल माहौल और वातावरण मुहैया करवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने दुबई के दूसरे दौरे को लेकर कहा कि उनका यह दौरा इन्वेस्टमेंट को लेकर था। ताकि हरियाणा में विदेशी निवेश को बढ़ाया जा सके।
और कहा कि गुरु ग्राम में 1080 एकड़ जमीन पर एक ग्लोबल सिटी बनाई जाएगी जो विश्वस्तरीय होगी हमारी कोशिश है कि इसमें करीब 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रबंध किया जाए। इस प्रोजेक्ट में दुबई की 13 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है।
साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार विदेशों में हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी तलाश रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हरियाणा के युवाओं को खास कामों की ट्रेनिंग देगी और दुबई जैसे देशों में रोजगार के लिए भेजेगी। इसके लिए उन युवाओं को पहल मिलेगी जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुबई में 8 कंपनियों के साथ उनकी बैठक हुई जिनके जरिए युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा सरकार ने प्रदेश के 1 लाख युवाओं को इस तरह के रोजगार मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा है।